उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भैया दूज मनाकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो की हालत गंभीर - लक्सर लेटेस्ट न्यूज

लक्सर के पास भैया दूज मनाकर बहन के घर से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तीन लोग बाइक पर सवार थे. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Laksar
Laksar

By

Published : Oct 27, 2022, 9:33 PM IST

लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाइस सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसे में मृत युवक का नाम विवेक भार्गव था, जो यूपी के सहारनपुर शहर के हिम्मतनगर का रहने वाला था.

जानकारी के मुताबिक विवेक की बहन की लक्सर के पास ही एक गांव में शादी हुई है. विवेक भैया दूज मनाने अपनी बहन के यहां आया हुआ था. गुरुवार को भैया दूज मनाने के बाद वो वापस अपने घर सहारनपुर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में खानपुर थाना क्षेत्र में कुड़ी हबीबपुर गांव के पास गलत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन की उसकी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई.
पढ़ें-मसूरी: पार्किंग से ड्राइवर ने खाई में लगाई खाई छलांग, मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार की थी कि विवेक की गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे में अलग बाइक पर सवार धामपुर निवासी संजीव शर्मा और प्रिंस भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसे के तुरंत बाद ही पिकअप वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details