रुड़की:शहर के मंगलोर कोतवाली क्षेत्र के नाथू खेड़ी बाईपास मार्ग पर एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन शव लेकर रुड़की थाने पहुंचे और विद्युत विभाग के खिलाफ हंगामा करने लगे. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
रुड़की के नाथू खेड़ी बाईपास के पास एक युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजन विद्युत विभाग के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मोहम्मद जाहिद उम्र (24वर्ष) पुत्र अब्दुल गनी निवासी मलकपुरा है, जोकि गांव में साइकिल पर बर्तन लादकर फेरी करने का काम करता है.
ये भी पढ़ें: भारत-चीन LAC पर खुलेगा रीजनल रिसर्च सेंटर, लेह रवाना हुए वैज्ञानिक