उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

रुड़की नाथू खेड़ी बाईपास के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है.

roorkee
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : Jan 30, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Jan 30, 2020, 10:51 AM IST

रुड़की:शहर के मंगलोर कोतवाली क्षेत्र के नाथू खेड़ी बाईपास मार्ग पर एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन शव लेकर रुड़की थाने पहुंचे और विद्युत विभाग के खिलाफ हंगामा करने लगे. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत.

रुड़की के नाथू खेड़ी बाईपास के पास एक युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजन विद्युत विभाग के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मोहम्मद जाहिद उम्र (24वर्ष) पुत्र अब्दुल गनी निवासी मलकपुरा है, जोकि गांव में साइकिल पर बर्तन लादकर फेरी करने का काम करता है.

ये भी पढ़ें: भारत-चीन LAC पर खुलेगा रीजनल रिसर्च सेंटर, लेह रवाना हुए वैज्ञानिक

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन तार पिछले तीन दिनों से टूटा हुआ है. जिसे ग्रामीणों ने लकड़ी के सहारे टिका दिया, लेकिन तेज हवा के चलते यह फिर जमीन में गिर गया. ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में विद्युत विभाग को अवगत करा दिया गया था. बावजूद इसके विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते ये घटना घटित हुई.

ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट मालिक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि मृतक के परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, ग्रामीणों में विद्युत विभाग की इस लापरवाही को लेकर खासी नाराजगी है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details