उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर हेडफोन लगाकर बातें करना युवक को पड़ा महंगा, दर्दनाक मौत - जमालपुर कलां निवासी 20 साल का तंजीम हेडफोन लगाकर बात

जमालपुर फाटक के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

डफोन लगाकर बातें करना युवक को पड़ा महंगा
डफोन लगाकर बातें करना युवक को पड़ा महंगा

By

Published : Feb 23, 2022, 10:01 PM IST

हरिद्वार: बुधवार रात जमालपुर फाटक के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक पास के गांव का ही रहने वाला था और रेलवे ट्रैक के पास कान में हेडफोन लगाकर बात कर रहा था.

ज्वालापुर क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम जमालपुर से लक्सर की ओर रेलवे ट्रैक जाता है, इस तरह पर अब तक दर्जनों लोग ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. बुधवार रात ग्राम जमालपुर कलां निवासी 20 साल का तंजीम हेडफोन लगाकर बात कर रहा था. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया.

ये भी पढ़ें: पौड़ी: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण 10 महीने में 12 प्रसूताओं की मौत

घटना की सूचना पर गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को एकत्र कर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details