उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर दर्दनाक मौत - youth hit by a train in Laksar

लक्सर में 22 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

22year-old-youth-dies-after-being-hit-by-train-in-laksar
लक्सर में ट्रेन की चपेट में आया 22 वर्षीय युवक

By

Published : Apr 10, 2022, 9:21 AM IST

लक्सर: मुरादाबाद रेल मार्ग पर रायसी स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर 22 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें लक्सर मुरादाबाद रेल मार्ग के रायसी रेलवे स्टेशन के समीप 22 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में कटा मिला. जिसकी जानकारी स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दी. आनन-फानन में रायसी पुलिस चौकी प्रभारी विनय द्विवेदी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने शव शिनाख्त करने के प्रयास किये, मगर शिनाख्त नहीं हो पाई.

पढ़ें-रामनवमी के दिन बन रहे ये दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व एवं अन्य खास बातें

युवक के दाहिने हाथ पर विजय कुमार नाम लिखा है. विजय कुमार के शव को देखकर अंदेशा लगाया जा रहा है युवक ने सुसाइड किया है. रायसी चौकी प्रभारी विनय द्विवेदी ने बताया शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details