ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में ट्रेन की चपेट में आ कर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - लक्सर हिंदी समाचार

ट्रेन की चपेट में आ कर एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. वहीं, पुलिस अब युवक की मौत के कारणों का पता लगा रही है.

laksar
ट्रेन की चपेट में आ कर युवक की मौत
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 6:10 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आ कर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, अकोढा गांव के नजदीक लक्सर-मुरादाबाद रेलवे फाटक के पास एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया. उसकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त 21 वर्षीय अभिषेक के रूप में की है. युवक खड़ंजा कुतुबपुर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: वांटेड इनामी अपराधियों को पकड़ना उत्तराखंड पुलिस के लिए बना चुनौती

वहीं, सब इंस्पेक्टर उमेश नेगी ने बताया कि लोगों से युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव की शिनाख्त कर ली गई है. युवक ने आत्महत्या की है या ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details