हरिद्वार: ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 21 साल के युवक की मौत हो गई. युवक का घर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास ही है. युवक रेल की पटरी पार कर रहा था, तभी ये हादसा हो गया. जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा है.
घटना मंगलवार 20 दिसंबर देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक 21 साल जस्सी पुत्र शेखर निवासी राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार कर रहा था. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जीआरपी कर्मियों ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा.
पढ़ें-'सिस्टम' से परेशान महिला ने दी जान, सुसाइड नोट में पति और बच्चों से मांगी माफी