लक्सर: कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी गई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - युवक की मौत
कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक अपने घर से शनिवार सुबह निकला था, लेकिन वापस लौटकर नहीं आया. कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली की युवक की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक अलावलपुर गांव निवासी विनोद कुमार शनिवार सुबह अपने घर से निकला था. इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा, इस बीच एक ग्रामीण आम के बाग से गुजर रहा था तो अचानक उसकी नजर आम के पेड़ पर लटके शव पर पड़ी. ग्रामीण ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसआई उमेश नेगी ने बताया कि सूचना मिली थी की एक युवक का शव आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. अब युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है.