रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम मंगलौर के गुरुकल में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े. हादसे में पांच युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. बताया गया है कि एक बाइक पर दो युवक थे, जबकि दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे.
पढ़ें-कोर्ट की फटकार पर पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा, लापता छात्रा का नहीं मिला सुराग