रुड़की:हरिद्वार-रुड़की मार्ग पर तेज गति से आ रही वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.
रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि रामपुर डांडी निवासी एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. वाहन चालक अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि वैन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.