उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में सड़क हादसे में युवक की मौत, वाहन की चपेट में आकर बच्ची की हालत नाजुक - रुड़की के जैनपुर गांव

रुड़की के जैनपुर गांव में सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. यह युवक ई रिक्शा पर सवार था, जिसे जुगाड़ गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसमें युवक की मौत हो गई. उधर, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 8 साल की बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई. उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Rookee Latest news
वाहन ने बच्ची को मारा टक्कर

By

Published : Apr 7, 2023, 9:15 PM IST

रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव के पास सड़क हादसे में ई रिक्शा पर सवार एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक इंजन पर बनाए जुगाड़ गाड़ी ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी थी. जिसकी वजह से एक शख्स की जान चली गई. अब पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, नदीम निवासी छपार जिला मुजफ्फरनगर लंढोरा स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करता था. शुक्रवार को वो ई रिक्शा पर सवार होकर मंगलौर के लिए निकला था, जैसे ही ई रिक्शा जैनपुर गांव के पास पहुंचा तो अचानक ही पीछे से आ रहे एक जुगाड़ ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में ई रिक्शा में सवार नदीम बुरी तरह से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदीम को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया. मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी चला रहे आरोपी चालक की तलाश की जारी है. इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ेंः

वाहन की चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से घायलः वहीं, दूसरा मामला भी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का ही है. यहां इकरामुद्दीन की 8 वर्षीय बेटी अलीशा सतिया पीर स्थित अपने मामा के घर इद्दी का सामान देखने के लिए गई थी. अलीशा जब वापस लौट रही थी तो अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे अलीशा नीचे गिरकर घायल हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अलीशा को घायल अवस्था में 108 के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने अलीशा का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details