लक्सर:हरिद्वार लक्सर रोड पर सुल्तानपुर में दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत (laksar bike accident) हो गई. हादसे में (laksar road accident) एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको राहगीरों ने आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.
लक्सर में बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
लक्सर में दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को राहगीरों ने आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें भुआपुर निवासी टीटू कुमार पुत्र कृपाल सिंह (24) बाइक से सुल्तानपुर किसी काम से जा रहा था. जैसे ही वह सुल्तानपुर क्षेत्र के सत्संग भवन मोहम्मदपुर कुन्हारी के पास पहुंचा, सामने से आ रहे एक बाइक सवार दीपक सैनी पुत्र देशराज सैनी निवासी रायसी से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में टीटू कुमार पुत्र कृपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और दीपक सैनी पुत्र देशराज सैनी निवासी रायसी गंभीर रूप से घायल हो गया. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टीटू की बाइक के परखच्चे उड़ गए. राहगीरों ने दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया. टीटू की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पाते ही सुल्तानपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है.
पढ़ें-यमुनोत्री हाईवे पर यमुना नदी में गिरा वाहन, हादसे में एक घायल, दो व्यक्ति लापता
चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल ने बताया कि एक हादसे की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक घायलों को राहगीरों ने हॉस्पिटल पहुंचा दिया था. चश्मदीदों के अनुसार टीटू पुत्र कृपाल सिंह की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हुई और दूसरा बाइक सवार दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है.