हरिद्वारःऔद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में स्थित एक कंपनी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें कंपनी के गेटमैन की लापरवाही नजर आ रही है. जहां कंपनी में सर्विस देने गए एक युवक गेट में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसने बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सिडकुल थाना पुलिस के मुताबिक, मंडावर बिजनौर निवासी गणेश सिंह ने थाने में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उसका बेटा कपिल कुमार हाल निवासी गंगा नगरी करौली शिवालिक नगर बीती 6 मई को सिडकुल स्थित रेनबो पैकेजिंग में जनरेटर की सर्विस करने गया था. इस दौरान वो फैक्ट्री में प्रवेश कर ही रहा था कि कंपनी का गेट अचानक बंद हो गया. जिसके बीच में आकर वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंःजीजा और बहन की मदद से प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन, पति ने दर्ज कराया मुकदमा