उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की गंगनहर में नहाते समय बहा युवक, श्रीनगर में झील में मिला शव

रुड़की गंगनहर में नहाते समय एक युवक बह गया. जिसके बाद युवक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्ते के साथ पिरान कलियर में जियारत करने आया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 8:10 AM IST

रुड़की: पिरान कलियर में जियारत करने के लिए आया एक युवक गंगनहर में डूबकर लापता हो गया. जिसके बाद युवक की काफी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. पुलिस द्वारा युवक के परिवार वालों को मामले की जानकारी दे दी गई है.

दरअसल, पिरान कलियर थाना पुलिस के मुताबिक (18 वर्षीय) रिजवान निवासी डासना थाना गाजियाबाद अपने साथी इंतेजार के साथ कलियर दरगाह में जियारत करने के लिए आया था. दोपहर के समय वह गंगनहर में नहा रहा था, इसी दौरान अचानक रिजवान गंगनहर के तेज बहाव में बहने लगा. उसे गंगनहर में बहता देख उसके दोस्त ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश शुरू की. लेकिन रिजवान का कोई पता नहीं चल पाया. रिजवान गंगनहर में पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया. वहीं जल पुलिस के गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं. पिरान कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि इस बाबत युवक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. युवक की तलाश जारी है.
पढ़ें-कीर्तिनगर में अलकनंदा नदी में डूबा अनजान शख्स, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर में झील में मिला शव: श्रीनगर स्थित श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील में एक शव तैरता हुआ मिला. शव डुंगरी पंथ इलाके में दिखाई दिया. ग्रामीणो की नजर जब शव पर पड़ी, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना पर कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस टीम ने शव को नदी से निकाला. जिसके बाद पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी रही. वहीं मृतक की पहचान अरविंद सिंह जगवान के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति रुद्रप्रयाग सीएमओ कार्यालय में डाटा एंटी ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details