हरिद्वार:श्यामपुर क्षेत्र के सिद्ध कुटी आश्रम गुर्जर बस्ती के मेले में गाजियाबाद से पहुंचे एक श्रद्धालु की गंगा में डूबने से मौत हो गई. जल पुलिस के गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर लिया. जबकि बुधवार शाम श्यामपुर क्षेत्र में ही गंगा में डूबे युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
एसओ श्यामपुर अनिल चौहान ने कहा कि गाजियाबाद से श्रद्धालुओं का जत्था श्यामपुर क्षेत्र के गुर्जर बस्ती स्थित सिद्ध कुटी आश्रम में चल रहे मेले में आया था. जत्थे के कुछ युवा गंगा नदी में स्नान करने के लिए चले गए. इसी दौरान गंगा नदी में स्नान करते समय हिमांशु, निवासी लोनी गाजियाबाद गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया.