उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में ट्रेन से टकराकर युवक की मौत, हिस्ट्रीशीटर स्मैक तस्कर भी आया पुलिस के हाथ - सीधडू गांव में रेलवे ट्रैक

लक्सर में एक युवक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, युवक की उम्र 30 साल के आस पास है. वहीं, एक हिस्ट्रीशीटर स्मैक तस्कर को भी पुलिस ने दबोचा है.

Youth died after Hit by Train in Laksar
लक्सर में ट्रेन से टकराकर युवक की मौत

By

Published : Jun 7, 2023, 8:00 PM IST

लक्सरःहरिद्वार जिले के लक्सर के सीधडू गांव में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गई है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस युवक की पहचान में जुट गई है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर मोर्चरी में रखवा दिया है. इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर स्मैक तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार लक्सर रेलवे मार्ग पर सीधडू गांव के पास करीब 30 साल के अज्ञात युवक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई. जिसकी जानकारी सिविल पुलिस को लगी तो आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले रायसी रेलवे स्टेशन के पास भी एक व्यक्ति का शव मिला था.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में ट्रेन के नीचे गैस सिलेंडर फेंकने का वीडियो वायरल, पुलिस की अपील न करें शेयर

स्मैक तस्कर गिरफ्तार तो खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सीजःलक्सर में पुलिस ने अवैध खनन से भरे दो ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है. इसके अलावा एक स्मैक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. तस्कर हिस्ट्रीशीटर है. जिसके कब्जे 4.8 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि स्मैक तस्कर का नाम असद उर्फ चूंडी पुत्र गुलजार है. जो मोहम्मदपुर कुन्हारी का रहने वाला है. जिसे स्मैक के साथ सत्संग भवन के पास से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया आरोपी असद एक हिस्ट्रीशीटर मुजरिम है. जिसके खिलाफ कोतवाली में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. इतना ही नहीं पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details