उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में गंगनहर में गिरा युवक, मौत - गंगनहर में गिरने से युवक की मौत

रुड़की में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गंगनहर में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

roorkee news
गंगनहर में गिरा युवक.

By

Published : Sep 27, 2021, 7:58 PM IST

रुड़की: गंगनहर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने की वजह से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक दोपहर में कलियर रोड पर गंगनहर में अचानक ही एक व्यक्ति डूबता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को नहर से बाहर निकाला. तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ेंःचंपावत में 6 किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भांग की खेती पर पुलिस की नजर

वहीं, मृतक की पहचान नागेंद्र शर्मा निवासी सलेमपुर के रूप में हुई है. मृतक के पास से बरामद कार्ड के अनुसार वो बीएसएनएल में बतौर सेल्स प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत था. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. व्यक्ति गंगनहर में कैसे गिरा, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details