रुड़की:सोलानी पार्क के पास होली के दिन नहाते समय डूबने वाले युवक का शव आज सुबह गंगनहर से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिवार के लोग उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को इस मामले में पहले ही तहरीर दे चुके हैं.
बता दें कि पिछले हफ्ते बुधवार को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखपुरी निवासी रजत (23) अपने दोस्तों के साथ सोलानी पार्क आया था. इसी दौरान गंगनहर में नहाते समय डूब गया था. उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया था. इस मामले में मृतक रजत के परिजनों ने दो दिन पहले सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें आरोप लगाया था कि उसके दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को गंगनहर में फेंका गया है. इस मामले में भीम आर्मी के पदाधिकारी पुलिस से मिले थे और कार्रवाई की मांग की थी. मामले में पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है, वहीं पुलिस शव की तलाश कर रही थी.
पढ़ें-Najibabad Kotdwar Railway Line पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
साथ ही युवक के दोस्तों के भी बयान दर्ज किए थे. सोमवार की सुबह सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय के समीप गंगनहर में एक शव तैरता हुआ नजर आ रहा है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव की शिनाख्त रजत के रूप में की. इसके बाद उसके परिजनों को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि इस मामले की पहले से ही जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी.
लक्सर में युवक का मिला शव:लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकबरपुर उद गांव के सरकारी स्कूल में एक 18 वर्षीय युवक का शव बरामद होने से सनसनी मच गई. मृतक का नाम प्रवीण पुत्र जयचंद बताया जा रहा है, जो अकबरपुर उद गांव का ही निवासी है. स्कूल के आंगन में आम के पेड़ से युवक का शव लटका मिला. बताया जा रहा है कि युवक बीती रात से लापता था. जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे. सूचना मिलते ही सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.