लक्सर: बीते दिनों पेट्रोल-डीजल के कीमतों के लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गये थे. जिसके विरोध बुधवार को यूथ कांग्रेस और किसान कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया है और सीएम त्रिवेंद्र का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हरीश रावत पर हुए मुकदमे वापस लिए जाएं.
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस सरकार में पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छूने लगी है. वहीं, दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन किया और सरकार से इन मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई.