हरिद्वार: यूथ कांग्रेस उत्तराखंड की नई कार्यकारणी और नए यूथ कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए हरिद्वार के गंगा स्वरूप आश्रम में 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित होकर युवाओं को अपने अनुभव साझा किये. साथ ही उन्हें लोगों की नब्ज को किस तरह से समझा जाये इसकी बारीकियां समझाई. प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य मौजूद रहे.
गुरुवार को गंग स्वरूप आश्रम में शुरू हुए यूथ कांग्रेस के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा वह आज यूथ कांग्रेस के नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देने हैं. उन्होंने युवाओं से कहा उन्हें सेवाभावी, रचनात्मक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनानी है. साथ ही युवाओं को मंत्र के रूप में उन्होंने अपनी गाथा सुनाई. उन्होंने कहा उसमें से युवा केवल सार सार ले लेवे. साथ ही 2024 की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा राजनीतिक पार्टियों को हर समय नई चुनौतियों के लिए तैयार रहना पड़ता है.
पढ़ें-Politics on Joshimath: महेंद्र भट्ट के माओवादी बयान को सीएम का समर्थन, कांग्रेस-वामपंथियों ने घेरा