उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में कांग्रेसियों ने लगाए जेपी नड्डा GO Back के नारे, पुलिस ने हिरासत में लिया - कांग्रेसियों ने लगाए जेपी नड्डा GO Back के नारे

Youth Congress Protests Against JP Nadda बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार दौरे पर हैं. जहां वे कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं, लेकिन उनके हरिद्वार दौरे का यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और जेपी नड्डा गो बैक के नारे लगाए. साथ ही अंकिता भंडारी हत्याकांड, मणिपुर की घटना आदि पर घेरने की कोशिश की. वहीं, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

Youth Congress Protests Against JP Nadda
जेपी नड्डा गो बैक के नारे

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 6:03 PM IST

कांग्रेसियों ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे का किया विरोध

हरिद्वारःबीजेपीराष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेसियों ने तीखा विरोध किया. इतना ही नहीं कांग्रेसियों ने जेपी नड्डा के खिलाफ गो बैक के नारे लगाए गए. साथ ही काले झंडे दिखाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्काल उन्हें रोक लिया और हिरासत में लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की.

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

दरअसल, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, मणिपुर की घटना के विरोध में हरिद्वार दौरे पर आ रहे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विरोध करना चाहा, लेकिन पुलिस प्रशासन ने पहले ही उन्हें रोक लिया और यूथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान कांग्रेसियों का जोरदार नारेबाजी भी की.

पुलिस की हिरासत में प्रदर्शनकारी
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने से पहले पुलिस ने छीना, बीच सड़क पर हुई छीना झपटी

बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आज हरिद्वार दौरे पर हैं. उनके साथ उत्तराखंड के सीएम धामी समेत कई दिग्गज भी मौजूद हैं. अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सबसे पहले वे हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए पहुंचे. इसके बाद जेपी नड्डा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में वसुदेव कुटुंबकम व्याख्यान माला कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए.

वहीं, पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए कांग्रेसी नेता नितिन तेशवर ने बताया कि उत्तराखंड दौरे पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आने का कोई अधिकार नहीं है. आज तक अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा नहीं मिली है. उत्तराखंड में युवाओं की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

उनका कहना था कि जहां एक ओर भर्ती घोटाले हो रहे हैं तो दूसरे ओर लगातार पेपर लीक हो रहे हैं. जिससे बेरोजगार युवा हताश और निराश हैं. उन्होंने कहा कि आज यूथ कांग्रेस ने हकीकत बताना चाहा, लेकिन हर बार की तरह प्रशासन को आगे कर सरकार अपने आप को बचाने का काम कर रही है.

Last Updated : Aug 27, 2023, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details