हरिद्वारःलॉकडाउन के बीच प्रवासियों के वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. जो लोग उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, उन्हें संस्थागत और होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. लेकिन, प्रवासियों को महंगे होटलों में संस्थागत क्वारंटाइन में रखने पर कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है. इसी कड़ी में हरिद्वार में युवा कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मामले को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.
युवा कांग्रेसियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जो प्रवासी बाहरी राज्यों से वापस उत्तराखंड लाए गए थे, उन लोगों को हरिद्वार के होटलों में क्वारंटाइन किया गया था. जिसमें ज्यादातर लोग गरीब वर्ग के थे. 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड में उनसे कहा गया था कि कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन अब सभी होटल मालिक उनसे शुल्क की मांग कर रहे हैं.