उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवासियों से संस्थागत क्वारंटाइन में शुल्क वसूलने पर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - संस्थागत क्वारंटाइन शु्ल्क

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार श्रमिकों और प्रवासियों की हितैषी होने का दिखावा करती है, लेकिन प्रवासियों से क्वारंटाइन में रहने के लिए होटल संचालक रुपये ले रहे हैं. पहले ही प्रवासियों का रोजगार और रोजी-रोटी छिन गया है, ऐसे में सरकार अतिरिक्त बोझ डाल रही है.

haridwar news
युवा कांग्रेस प्रदर्शन

By

Published : Jun 3, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 4:52 PM IST

हरिद्वारःलॉकडाउन के बीच प्रवासियों के वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. जो लोग उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, उन्हें संस्थागत और होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. लेकिन, प्रवासियों को महंगे होटलों में संस्थागत क्वारंटाइन में रखने पर कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है. इसी कड़ी में हरिद्वार में युवा कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मामले को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.

युवा कांग्रेसियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जो प्रवासी बाहरी राज्यों से वापस उत्तराखंड लाए गए थे, उन लोगों को हरिद्वार के होटलों में क्वारंटाइन किया गया था. जिसमें ज्यादातर लोग गरीब वर्ग के थे. 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड में उनसे कहा गया था कि कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन अब सभी होटल मालिक उनसे शुल्क की मांग कर रहे हैं.

युवा कांग्रेस प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंःमदन कौशिक का पलटवार, कांग्रेस कोरोना फोबिया से परेशान

वहीं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार श्रमिकों और प्रवासियों की हितैषी होने का दिखावा करती है. जबकि, प्रवासियों से क्वारंटाइन में रहने के लिए होटल संचालक बिल के रुये देने की मांग कर रहे हैं, जो कि गलत है. युवा कांग्रेस मांग करती है कि इन प्रवासियों का शुल्क माफ किया जाए. इसके बावजूद सरकार शुल्क माफ नहीं करती है तो युवा कांग्रेस आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details