हरिद्वार/रुड़कीः कोरोना काल में अपने संसदीय क्षेत्र की सुध नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी अब सांसद निशंक पर हमलावर हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को खोजने के लिए यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतरी. कांग्रेसियों ने दूरबीन से उनकी तलाश भी की. उन्होंने जगह-जगह सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर भी चस्पा किए. कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना महामारी में सांसद ने जनता की सुध नहीं ली है. वहीं, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश ने इसे कांग्रेस की बचकानी हरकत बताया है.
यूथ कांग्रेस ने चिपकाए सांसद निशंक की गुमशुदगी के पोस्टर. रुड़की
मंगलौर में यूथ कांग्रेस ने सड़क पर उतर कर टेलीस्कोप के माध्यम से सांसद निशंक की तलाश की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. हरिद्वार की जनता भी इससे अछूती नहीं है. ऐसे में सांसद निशंक केंद्र में मंत्री होने के बावजूद भी हरिद्वार की जनता की कोई सुध नहीं ले रहे हैं. उनके किसी प्रतिनिधि ने भी जनता की कोई मदद नहीं की. जबकि, उनके प्रतिनिधि पूरे संसदीय क्षेत्र में हैं.
ये भी पढ़ेंःग्राम्य विकास और पलायन आयोग की बैठक में तीन जिलों की पेश की गई रिपोर्ट
वहीं, युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष अब्दुल समद ने कहा कि हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की जनता ने उन्हें वोट देकर जिताया और संसद भेजा. इसके बावजूद उन्होंने एक बार भी जनता की न तो समस्या सुनी, न ही उनसे मिले. ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
हरिद्वार
हरिद्वार में भी कांग्रेसियों ने हाथों में गुमशुदगी का पोस्टर लेकर सांसद की तलाश की. इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा कि हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से निशंक जीतकर केंद्र में पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र की कोई चिंता नहीं है. वो क्षेत्र के लोगों के प्रति उदासीन रवैया बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता को अपनी गलती में सुधार करना चाहिए.
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि बहादुर का कहना है कि रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार के दूसरी बार सांसद हैं, लेकिन इस महामारी में उनका कोई पता नहीं है. बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क नजर आ रहा है. उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि फूल-माला लेकर सांसद को ढूंढा, लेकिन वो कहीं नजर नहीं आए. सांसद के कैंप कार्यालय में भी ताला लगा है. अब सांसद की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी.
ये भी पढ़ेंःरोडवेज बसों के संचालन पर संशय, आर्य बोले- हालात अभी सामान्य नहीं
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है. कोरोना काल में केंद्र सरकार ने सांसद निशंक को राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी है. वो राजस्थान के प्रभारी हैं. ऐसे में वो राजस्थान की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री लगातार उत्तराखंड के नेताओं और अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. उनके निर्देशों पर प्रदेश में बीजेपी के नेता और पूरी टीम कार्य कर रही है. सांसद निशंक पूरे सक्रिय हैं. यह कांग्रेस की बचकानी हरकत है. कांग्रेस मुद्दाहीन बात करती है.