उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मदन कौशिक पर लगाया फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप - Haridwar latest news

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने मदन कौशिक पर फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि षड्यंत्र और दबाव में आकर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया है.

youth-congress-district-president-accuses-madan-kaushik-of-framing-in-fake-case
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मदन कौशिक पर लगाया फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप

By

Published : Sep 16, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 10:56 PM IST

हरिद्वार: यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द पुलिस ने मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो वे आंदोलन करेंगे.

बुधवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए रवि बहादुर ने कहा कि उनकी पत्नी वॉर्ड नंबर-42 से पार्षद हैं. उनके वॉर्ड में पीडब्ल्यूडी द्वारा कराये जा रहे नाले के निर्माण में धांधली के खिलाफ आवाज उठाने पर ठेकेदार ने उनके खिलाफ झूठा मुक़दमा दर्ज कराया है.

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मदन कौशिक पर लगाया फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं

उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार अपने आप को मंत्री मदन कौशिक का रिश्तेदार बताकर रौब दिखाता है. उन्होंने कहा मंत्री के षड्यंत्र और दबाव में आकर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें:आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर
वहीं, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ता रवि बहादुर के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा जिस तरह से आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के नेता अंग्रेजों के साथ लड़े उसी तरह वर्तमान की बीजेपी सरकार के साथ हम लोग लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा अगर ये फर्जी मुक़दमा वापस नहीं लिया गया को तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी.

Last Updated : Sep 16, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details