उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में ट्रेन की पटरी पर लेट गया युवक, धड़ से अलग हुआ सर - शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

हरिद्वार में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 31, 2022, 7:37 AM IST

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में भेल सेक्टर 2 बैरियर के पास मंगलवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक ने अपना सिर रेल की पटरी पर रख दिया, जिससे तेज गति से आती ट्रेन की चपेट में आकर युवक का सर धड़ से अलग हो गया. रेलवे पटरी पार करने वाले लोगों ने इस बात की सूचना तत्काल कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की. लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. युवक की जेब से पुलिस को कोई ऐसा कागजात बरामद नहीं हुआ है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके.
पढ़ें-उत्तराखंड की खूनी सड़कें! सड़क हादसों में 824 लोगों की गई जान, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा

कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज (Kotwali Jwalapur Incharge) आरके सकलानी ने बताया कि युवक की आयु करीब 25 से 30 वर्ष के आसपास है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है. यदि 3 दिन के भीतर युवक की शिनाख्त हो जाती है तो ठीक है नहीं तो उसके बाद उसका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details