लक्सर: राजकीय महाविद्यालय लक्सर (Laksar Govt degree college) का नाम बदलने को लेकर ग्रामीण मुखर हैं और पांच दिसंबर से धरने पर बैठे हैं. वहीं, मांग पूरी न होने पर कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण टंकी से उतरे. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली.
खानपुर में राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला का नाम बदले जाने की मांग को लेकर ग्रामीण पांच दिसंबर से धरने पर बैठे हैं. वहीं, शासन-प्रशासन के सुध न लेने पर दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए और विरोध करने लगे. जैसे ही पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर टंकी पर युवकों को नीचे उतरने के लिए मिन्नतें की. आश्वासन दिए जाने के बाद युवक टंकी से नीचे उतरे. साथ ही युवकों ने मांग न पूरी होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी.