हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब उन्हें पुलिस या प्रशासन का भी डर नहीं है. शराब माफिया 15 अगस्त को लेकर तैयारियां करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में शराब माफिया के सपनों पर हरिद्वार के भीमगौड़ा क्षेत्र का एक युवक ग्रहण लगा रहा है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइये आपको बताते हैं.
दरअसल, भीमगौड़ा क्षेत्र में रह रहे राजीव त्यागी लगातार क्षेत्र में शराब माफिया और उसकी हरकतों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं. वे लगातार पुलिस को इसकी सूचनाएं देते हैं. हाल ही में उन्होंने मुखबिरी कर पुलिस को शराब माफिया के अलग-अलग ठिकानों की सूचना दी. जहां पुलिस ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब भी बरामद की.
पढे़ं-महंत रविंद्र पुरी ने कहा तिरंगा नहीं लगाने वालों को हिंदुस्तान में रहने का अधिकार नहीं
राजीव त्यागी ने पुलिस की दबिश और शराब बरामदगी के दौरान वीडियो बनाया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह युवक पुलिस को शराब पकड़वा रहा है. साथ ही वह शराब बेचने वालों के नाम भी बता रहा है, मगर इसमें पुलिस की रवैया काफी नकारात्मक नजर आ रहा है. पुलिस मामले में सिर्फ और सिर्फ लीपापोती करने में लगी हुई है.
शराब पकड़ाते हुए युवक के वीडियो वायरल पढे़ं-उत्तराखंड में पीसीएस अफसरों के तबादले, शालिनी नेगी UKSSSC एग्जाम कंट्रोलर नियुक्त
वहीं, जब मामले में हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा हम लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में कल हमारे द्वारा कई अभियुक्तों को नशे के कारोबार में लिप्त पाते हुए कार्रवाई की गई है. यह अभियान हमारे द्वारा लगातार चल रहा है. वायरल वीडियो पर एसपी सिटी ने कहा वीडियो की जांच की जा रही है, जो भी लोग इसमें लिप्त होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.