उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: मामूली विवाद पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज - दबंगों ने युवक को पीटा

सिडकुल थाना क्षेत्र के एक कंपनी के पास दो बाइक सवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. मामला इतना बढ़ गया कि कुछ दबंगों ने लाठी डंडों से युवक की जमकर पिटाई कर दी. मामले पर शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

youth beaten video viral in haridwar

By

Published : Aug 20, 2019, 5:59 PM IST

हरिद्वारः सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां पर कुछ दबगों ने बीच सड़क पर ही एक युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. वहीं, पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

हरिद्वार में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल.

जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को सिडकुल थाना क्षेत्र में सरकारी पार्किंग के पास बाइक की टक्कर पर एक युवक की कुछ युवकों के साथ मामूली कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि कहासुनी हाथापाई में बदल गई. देखते ही देखते ही तीन-चार दबंगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दबंग युवकों ने लाठी-डंडों से युवक पर हमला कर उसे अधमरा कर दिया.

ये भी पढे़ंःसूरज हत्याकांडः पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, DIG कुमाऊं ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव के बजाए मूकदर्शक बनकर पिटाई का वीडियो बनाते रहे. इस बीच किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, इससे पहले पीड़ित युवक ने किसी तरह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मामले पर पुख्ता सबूत ना होने पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई.

वहीं, युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिस पर पुलिस ने मामले में मंगलवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढे़ंःउत्तरकाशी: जलप्रलय के बाद मलबे में तब्दील हुआ टिकोची बाजार

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि सिडकुल थाना क्षेत्र के एक कंपनी के पास दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए थे. जहां पर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था. मामले पर घायल युवक का मेडिकल कराकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details