रुड़की:भगवानपुर थाने के करीब बाजार में एक युवक के पीछे कुछ लोग भाग रहे थे. कुछ दूर जाकर युवक को पकड़ लिया. आरोप है कि युवक स्मैक का नशा करता है और एक मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहा था. लोगों ने युवक की पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रहा है युवक के पास से चोरी का फोन भी बरामद हुआ है.
बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के बाजार से एक युवक किसी का फोन छीनकर भागने लगा. लोगों के शोर मचाते ही जब युवक का पीछा किया, तो युवक एक मकान के अंदर घुसकर मकान की छत पर चला गया, जिसके बाद युवक कई मकानों की छतों पर इधर से उधर पकड़े जाने के डर से भागता रहा. इस बीच युवक ने एक महिला के साथ भी मारपीट की.