उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्यार का बुखारः आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, भैंसा चोर के चक्कर में हो गई पिटाई, वीडियो वायरल - प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को चोर समझकर पीटा

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक को चोर समझकर परिजनों ने जमकर उसकी पीटाई कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

प्रेमी को चोर समझकर कर दी पिटाई.

By

Published : Sep 23, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 7:44 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को रेस्क्यू किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने कहा कि मामले में युवक के परिजनों की तरफ से तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगाी.

प्रेमी को चोर समझकर कर दी पिटाई.

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले एक युवक का प्रेम प्रसंग पास ही के एक गांव की युवती से लंबे समय से चल रहा था. युवक पर प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा की युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बीती रात 2 बजे उसके घर पहुंच गया. प्रेमिका से मिलने के बाद जब युवक अपने घर जाने लगा तो प्रेमिका के परिजनों की आंखें खुल गई और भैंसा चोर समझकर युवक को पीटने लगे.

पढ़ें:सोनिया और मनमोहन पहुंचे तिहाड़, चिदंबरम से की मुलाकात

इस दौरान युवक ने युवती से प्यार करने की बात कही. जिसपर युवती के परिजन आक्रोशित हो उठे और युवक को रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई करने लगे. वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जोकि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को रेस्क्यू किया और थाने ले गई. जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया. अब युवक की हालत ठीक बताई जा रही है. मामले को लेकर पुलिस कैमरे के आगे कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन पुलिस का कहना है कि युवक के परिजनों की तरफ से लिखित तहरीर आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Sep 23, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details