रुड़की: पिरान कलियर के युवाओं ने देश की आजादी का ऐतिहासिक जश्न मनाने का निर्णय लेते हुए नवगठित कलियर नगर पंचायत से सहयोग मांगा है. युवाओं ने धर्मनगरी पिरान कलियर को तिरंगे से सजाए जाने और मुख्य स्थान पर एक बड़े ध्वजारोहण फहराए जाने की मांग की. इस मांग को लेकर युवाओं ने नगरपंचायत को एक पत्र भी भेजा है.
पिरान कलियर नगर पंचायत में बोर्ड गठन के बाद ये पहला मौका है, जब स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाएगा. नगरवासियों ने इस स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अलग देशभक्ति की मिसाल को कायम करने की मांग करते हुए नगरपंचायत से पिरान कलियर क्षेत्र को तिरंगे से सजाए जाने और लाइटों का विशेष प्रबंध करने की मांग की है.
युवाओं ने नगर पालिका से पत्र लिखकर पिरान कलियर के मुख्य द्वार और मुख्य स्थानों को तिरंगे से सजाया जाने की मांग की है. पिरान कलियर स्थित तीनो पुलों पर विशेष लाइटों का प्रबंध किया जाए.