हरिद्वार/लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम धीरज उर्फ जुगनू पुत्र रमेश है, जो पथरी थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव का निवासी है. टीकमपुर से बाइक चोरी करने के बाद आरोपी इसी बाइक पर सैर सपाटा कर रहा था, लेकिन पुलिस ने बीती शाम जसोदरपुर तिराहे से आरोपी को दबोच लिया.
चोरी की बाइक पर घूम कर मस्ती कर रहा था चोर, पुलिस ने दबोच लिया - लक्सर लेटेस्ट न्यूज
लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बीती 13 दिसंबर को हॉस्पिटल के सामने से बाइक चोरी की थी.
आरोपी ने बीती 13 दिसंबर को टीकमपुर गांव के पास निजी अस्पताल के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली थी. तब से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. मंगलवार को सुल्तानपुर चौकी पुलिस टीम ने आरोपी को चोरी की हुई बाइक के साथ पकड़ लिया. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में बाइक चोरी का केस दर्ज है.
पढ़ें-'सिस्टम' से परेशान महिला ने दी जान, सुसाइड नोट में पति और बच्चों से मांगी माफी
हरिद्वार में झपट्टामारों का आतंक: हरिद्वार शहर में आए दिन झपट्टामारी की खबरें सामने आ रही है. ताजा मामला कनखल थाना क्षेत्र का है. यहां सिंहद्वार के पास बाइक सवार तीन लोग ने स्कूटी सवार युवक की बाइक पर झपट्टा मार लिया और फरार हो गए.