उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार, हरिद्वार में 5 स्मैक तस्कर भी चढ़े हत्थे - ऋषिकेश की खबरें

ऋषिकेश में रायवाला पुलिस ने 20 नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को दबोचा है. जबकि, हरिद्वार में स्मैक के साथ पांच तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इसके अलावा लक्सर में फरार इनामी बदमाश भी गिरफ्तार हुआ है.

drug injection in Rishikesh
ऋषिकेश में नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2022, 7:34 PM IST

ऋषिकेशःउत्तराखंड में नशा तस्करी का मकड़जाल लगातार फैल रहा है. इसकी तस्दीक आए दिन पुलिस की गिरफ्त में आ रहे तस्करों की संख्या दे रही है. इसी कड़ी में ऋषिकेश के रायवाला थाना पुलिस ने 20 नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है. इसके अलावा हरिद्वार में 5 स्मैक तस्कर भी पुलिस के शिकंजे में आए हैं.

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक, देहरादून की सीमा मोतीचूर फ्लाईओवर पर रोजाना वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में हरिद्वार की ओर से आती हुई एक बाइक को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया. तलाशी लेने पर बाइक सवार युवक से 20 इंजेक्शन बरामद (Youth arrested with drug injection) हुए. पूछताछ में युवक इंजेक्शन के बारे में पहले तो सही जानकारी देने से इनकार करता रहा. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने इंजेक्शन नशीले बताए.

पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपकसिंह पुत्र मुन्ना लाल निवासी सत्यम विहार भूपतवाला हरिद्वार बताया. रायवाला थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि दीपक ने पुलिस को पूछताछ में इंजेक्शन बहादराबाद के रहने वाले किसी छोटू नाम के ड्रग डीलर से खरीदने की जानकारी दी है. इस संबंध में पुलिस अधिक जानकारी जुटाने के प्रयास में जुट गई है.

फिलहाल, दीपक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दीपक को जेल पहुंचा दिया है. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है. पूछताछ के मुताबिक, इंजेक्शन रायवाला में ही किसी को बेचे जाने थे. इसका खरीददार कौन है? इसके लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःयूपी के पर्यटक से हुई लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, इनामी ठग भी दबोचा गया

हरिद्वार में 5 स्मैक तस्कर गिरफ्तारःकनखल थाना पुलिस ने युवाओं को स्मैक बेचने जा रहे चार तस्करों को दबोचा है. वहीं, सिडकुल थाना पुलिस ने भी एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार (smack smugglers arrested in Haridwar) किया है. पांचों के पास से लाखों रुपए कीमत की स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है.

कनखल थाना पुलिस के मुताबिक, पुलिसकर्मी मंगलवार की रात चेकिंग अभियान चलाते हुए श्रीयंत्र पुल पर पहुंचे. जहां झाड़ियों के बीच चार युवक नजर आए. संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर चारों के पास से अलग-अलग पुडिया से स्मैक बरामद हुई.

कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी शानू निवासी होली चौक कनखल को 6.10 ग्राम, राहुल निवासी होली चौक को 2.10 ग्राम, दीपक सैनी निवासी होली चौक को 2.09 और अमन निवासी सतीघाट कनखल को 1.75 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

वहीं, दूसरी ओर सिडकुल थाना पुलिस ने भी डेंसो चौक के पास से चेकिंग के दौरान सचिन पुत्र उपल सिंह निवासी रावली महदूद को 5.33 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

लक्सर में इनामी बदमाश गिरफ्तारःलक्सर कोतवाली पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश को बालाबाली से गिरफ्तार (Reward crook arrested in Laksar) किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम कल्लू पुत्र सुक्रमपाल है. जो यूपी के मुजफ्फरनगर का निवासी है. आरोपी पर लक्सर कोतवाली में 420, 467 और 468 समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं.

आरोपी पिछले एक साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया था. जो बुधवार को लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एक पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल दिया है.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा सांसी गैंग का इनामी बदमाश, बैग से चुराया था सोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details