रुड़की: हरिद्वार जनपद में इन दिनों तस्करी करने वालों के खिलाफ गौवंश संरक्षण स्क्वायड (cow protection squad) ने अभियान चलाया हुआ है. रविवार को गौवंश संरक्षण स्क्वायड ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को रोका. बाइक पर दो युवक सवार थे. टीम के रोकते ही एक युवक मौका पाकर फरार हो गया, जबकि टीम ने एक युवक को पकड़ लिया. बाइक पर रखे दो कट्टों में 80 किलो प्रतिबंधित मांस (Roorkee Banned Meat) बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपी से टीम पूछताछ कर रही है.
रुड़की में प्रतिबंधित मांस के साथ एक युवक गिरफ्तार, दूसरा फरार होने में कामयाब - Roorkee Nagla Hunchback Village
हरिद्वार में गौवंश संरक्षण स्क्वायड (cow protection squad) का अभियान जारी है. इसी क्रम में टीम ने एक युवक को प्रतिबंधित मांस (Roorkee Banned Meat) के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा. फरार शख्स की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
टीम के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम आस मोहम्मद उर्फ आशू निवासी ग्राम नगला कुबड़ा थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार है. वहीं फरार आरोपी उस्मान निवासी ग्राम नगला कुबड़ा की तलाश की जा रही है. मामले में गौवंश संरक्षण स्क्वायड के प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नगला कुबड़ा गांव (Roorkee Nagla Hunchback Village) से दो युवक बाइक से प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करते हैं. दोनों तस्करों के लिए सुबह से ही फिल्डिंग लगाई हुई थी. जैसे ही बाइक सवार दो युवक पुरानी तहसील पहुंचे तो टीम ने उनकी बाइक रुकवाई.
पढ़ें-खटीमा: डेढ़ कुंतल गोमांस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बाइक रुकते ही एक युवक तुरंत ही बाइक से उतरकर फरार हो गया, जबकि दूसरे युवक को टीम ने दबोच (youth arrested with banned meat) लिया. बाइक पर मांस से भरे दो कट्टे थे, जिनमें 80 किलो प्रतिबंधित मांस भरा हुआ था. जिसके बाद पकड़े गए आरोपी को गंगनहर कोतवाली लाया गया. आरोपी नगला कुबड़ा गांव का रहने वाला है. गौवंश संरक्षण स्क्वायड आरोपी से पूछताछ कर रही है. उसके फरार साथी की तलाश में भी टीम दबिश दे रही है. आरोपी कहां से गौमांस लाए थे और वह यह मांस कहां ले जा रहे थे, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.