लक्सर: हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए है. आरोपी ने ये मोबाइल गन्ना चर्खियों से चुराई थी. आरोपी ने पुलिस को बताया वो नशा का आदी है, अपने नशे की लत का पूरी करने के लिए वो चोरी करने लगा.
पुलिस ने बताया कि बीते दिनों गन्ना चर्खियों से दो मोबाइल चोरी हुई थे, जिसको लेकर खानपुर पुलिस को एक तहरीर दी गई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को युवक मोबाइल चोरी करता हुआ दिखा. चोरी की पहचान होने के बाद उसके पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया.