हरिद्वार:सांप्रदायिक सौहार्द और हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल काठा पीर के मेले (katha pir fair) को फर्जी वीडियो के माध्यम से बदनाम करने की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने लक्सर क्षेत्र के एक गांव से दबोचा है. आरोपी ने मेले में पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ने और उनकी पिटाई करने का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जबकि लंबे समय बाद ऐसा हुआ कि पथरी थाना क्षेत्र में होने वाला काठा पीर का मेला निर्विघ्न संपन्न हुआ है.
पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि काठा मेला क्षेत्र का अकेला ऐसा मेला है, जो 24 घंटे चलता है और लोग मेले में 24 घंटे आते-जाते रहते हैं. यही कारण है कि यहां पर पुलिस की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है. मेले में किसी तरह का कोई बवाल ना हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. यही कारण रहा कि 5 दिन तक चले इस मेले में ना तो किसी जेब कटी और ना ही किसी तरह का कोई बवाल हुआ, लेकिन कुछ लोगों ने साजिश कर इस मेले की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है.