उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में मिले युवक और नव विवाहिता के शव, हॉरर किलिंग की आशंका - रुड़की का मोलना गांव

रुड़की के मोलना गांव में एक युवक और एक नव विवाहिता के शव गन्ने के खेत से बरामद हुए हैं. युवक ग्राम प्रधान का भतीजा है. ग्राम प्रधान ने नव विवाहिता के परिजनों पर हत्या का शक जताया है.

Roorkee Jhabrera Police Station
Roorkee Jhabrera Police Station

By

Published : Feb 11, 2021, 7:53 PM IST

रुड़की:झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मोलना गांव में गन्ने के खेत से एक युवक और नव विवाहिता के शव बरामद हुए हैं. एसएसपी हरिद्वार भारी पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे हैं. साथ ही फॉरेंसिक विभाग की टीम भी पहुंच गयी है. दोनों शव क्षत-विक्षत अवस्था में हैं.

गन्ने के खेत में मिले युवक और नव विवाहिता का शव.

बता दें, मोलना गांव की नव विवाहिता और युवक 24 जनवरी से गांव से लापता थे. दोनों की तलाश में पुलिस और परिजन जुटे हुए थे. वहीं, उस समय हड़कम्प मच गया जब एक महिला का कटा हुआ पैर बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि महिला के परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं, युवक पक्ष की ओर से भी पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी.

पुलिस ने पैर बरामद होने के बाद महिला की तलाश शुरू की, तो गांव के एक गन्ने के खेत में नव विवाहिता और युवक दोनों के शव बरामद हुए. दोनों शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले हैं. हालत देखकर लगता है कि शव कई दिन पुराने हैं और नव विवाहिता का शव जंगली जानवरों से पूरी तरह खा लिया है.

मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. बताया जा रहा है कि नव विवाहिता और युवक दोनों एक ही गांव के हैं. नव विवाहिता की शादी करीब चार माह पहले मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में हुई थी. वहां से वह अपने मायके आई हुई थी. 24 जनवरी को युवक और नव विवाहिता दोनों फरार हो गए थे. अब दोनों के शव मिलने के बाद गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, किसी प्रकार का तनाव न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह एलर्ट हैं.

पढ़ें- जहां गुम हुई न्यूक्लियर डिवाइस वहां पहुंचा ईटीवी भारत, जानिए पूरा सच

ग्राम प्रधान ने नव विवाहिता के परिजनों पर लगाए आरोप

वहीं, ग्राम प्रधान रामकुमार त्यागी ने बताया कि मृतक युवक उनके ही चाचा का लड़का है, जिसकी शिनाख्त उन्होंने की है. युवका का नाम अंकित है और ये 24 तारीख से लापता था. ग्राम प्रधान ने नवविवाहिता पक्ष के लोगों पर गुमराह करने का आरोप लगाया है. साथ ही युवक की हत्या का आरोप लगाया है. ग्राम प्रधान ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

एसएसपी हरिद्वार डी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि गन्ने के खेत में शव मिले हैं. अभी मौके पर जांच की जा रही है. कुछ भी कह पाना मुश्किल है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details