हरिद्वार:रायवाला से हरिद्वार की ओर जा रही गाड़ियों से गुलदार की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं टेंपो सवार एक युवक इस दुर्घटना में मर गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अभीतक हादसे से सही जानकारी नहीं मिल पाई है.
हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर सड़क हादसे में गुलदार और युवक की मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत
ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर सड़क हादसे में गुलदार और ऑटो सवार युवक की मौत हो गई है. गुलदार की मौत किसी वाहन की टक्कर लगने से हुई है.
जानकारी के मुताबिक विक्रम के सामने अचानक गुलदार आ गया. गुलदार को देख विक्रम चालक ने अचानक ब्रेक मार दी, जिससे विक्रम पलट गया. वहीं गुलदार ने विक्रम के सामने से जंप लगा दी और तभी वो दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं विक्रम पलटने से एक युवक की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. इस हादसे के बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पहुंची. इस हादसे के बाद हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी.