लक्सरःहरिद्वार जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में एक युवक की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. फेसबुक के जरिए युवक को प्यार हुआ और दोनों ने शादी भी कर ली. शादी के बाद जब लड़की युवक के घर पहुंची तो पता चला कि जिससे उसकी शादी हुई वो लड़की नहीं, बल्कि किन्नर है. जिसके बाद युवक के होश उड़ गए. युवक का आरोप है कि अब किन्नर शादी तोड़ने के लिए उससे पांच लाख रुपए की मांग कर रहा है.
जिससे रचाई शादी वो निकला किन्नर! 5 लाख रुपए मांगे तो युवक के उड़े होश
लक्सर में एक युवक को फेसबुक पर प्यार करना भारी पड़ गया. फेसबुक के जरिए उसकी एक लड़की से दोस्ती हुई फिर प्यार परवान चढ़ा तो बात शादी तक पहुंच गई. इतना ही नहीं दोनों ने शादी भी रचा ली. जब युवक उसे घर लाया तो दुल्हन किन्नर निकला. जिसे देख उसके तोते उड़ गए. अब पीड़ित युवक ने किन्नर पर शादी तोड़ने के एवज में 5 लाख रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर के रायसी चौकी क्षेत्र स्थित एक गांव के युवक को फेसबुक पर एक युवती से प्रेम हो गया. दोनों के बीच प्यार भरी बातें होने लगी. एक दूसरे के नंबर भी एक्सचेंज हो गए. लड़की ने अपना पता हरियाणा का हिसार शहर बताया. जिसके बाद दोनों के बीच संबंध गहरे हो गए और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो युवक ने लड़की को लक्सर बुलाया और एक मंदिर में शादी भी रचा डाली.
ये भी पढ़ेंःगजबः शादी से पहले दुल्हन ने दिया चकमा, फेसबुक प्रेमी से मिलने हरिद्वार से पहुंची तमिलनाडु
शादी करने के बाद जब युवक लड़की को अपने घर लेकर पहुंचा तो पता चला जिसे वो शादी करके घर अपने घर लाया है. वो लड़की नहीं, बल्कि एक किन्नर है. युवक अब लड़की यानी किन्नर से शादी (shemale bride in laksar) तोड़ने की मांग कर रहा है, लेकिन शादी तोड़ने की बात आते ही किन्नर उससे ₹5 लाख की मांग कर रहा है. वहीं, इस मामले में अभी तक पीड़ित युवक की ओर से पुलिस में कोई शिकायत (Fraud Marriage in Laksar) नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलेगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.