लक्सर: शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहे युवक को आपसी विवाद के चलते गोली मार दी गयी. इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गयी. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इतेश नाम के युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
युवक के पिता सोमपाल ने आपसी रंजिश के कारण गांव के ही लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है. युवक के पिता की तरफ से पुलिस में तहरीर भी दी गयी है. जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
पढ़ें:रुड़कीः नारसन बॉर्डर पर पुलिस को चकमा देकर उत्तराखंड में घुसे दो शराबी, पुलिस ने दबोचा
लक्सर कोतवाली के अकबरपुर ऊद गांव निवासी सोमपाल का गांव के ही चंद्रपाल के साथ विवाद चल रहा है. आरोपित की ओर से सोमपाल के बेटे इतेश के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया था. जमानत पर बाहर चल रहा इतेश इस बीच मिल में गन्ना लेकर जा रहा था. इतेश के पिता सोमपाल का कहना है कि चंद्रपाल और उसके दो बेटों ने विवाद के कारण ही उनके बेटे को गोली मार दी.
इतेश के पिता सोमपाल ने आरोप लगाया कि रंजिश के चलते चंद्रापल की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इसी बीच मिल में गन्ने लेकर जा रहे इतेश पर चंद्रपाल और उनके दो बेटों ने हमला कर दिया.
कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.