उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गर्भवती होने पर खुला राज

लक्सर में एक नाबालिग किशोरी से शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म (Minor raped in Laksar) करने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने जहरीला पदार्थ गटकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

Laksar rape case
लक्सर गंगनहर कोतवाली

By

Published : Jul 5, 2022, 11:02 AM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली (Laksar Gangnahar Kotwali) क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म (Minor raped in Laksar) करने का मामला सामने आया है. नाबालिग जब गर्भवती हुई तो उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.आनन-फानन में परिजनों ने नाबालिग को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद होश आने पर परिजनों ने किशोरी से जहरीला पदार्थ खाने का कारण पूछा तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद पीड़िता की दादी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पोती के साथ रामपुर निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि परिजनों को मामले भी भनक तब लगी, जब किशोरी ने गर्भवती होने पर जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद होश आने पर परिजनों ने किशोरी से जहरीला पदार्थ खाने का कारण पूछा तो उनके होश उड़ गए.

पढ़ें-उत्तराखंडः मां-बेटी से गैंगरेप के पांच आरोपी गिरफ्तार, BKU टिकैत गुट का मंडल महासचिव भी अरेस्ट

आरोप है कि जब उन्होंने इस मामले में युवक के परिजनों से बात की तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी. वहीं गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पीड़िता की तरफ से तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उन्होंने बताया कि आरोपी युवक भी नाबालिग है, किशोरी अभी अस्पताल में भर्ती है, मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details