उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग को लेकर फरार हुआ युवक, परिजनों ने कराया मुकदमा दर्ज - Haridwar Police Action

नाबालिग के परिजनों ने एक युवक के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का मुकदमा दर्ज कराया है.पिता की शिकायत पर खड़खड़ी चौकी पुलिस युवक-युवती की तलाश में जुट गई है. कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जल्द किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा.

Haridwar
हरिद्वार खड़खड़ी पुलिस चौकी

By

Published : Apr 16, 2022, 9:18 AM IST

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार की खड़खड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग के परिजनों ने एक युवक के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का मुकदमा दर्ज कराया है. पिता की शिकायत पर खड़खड़ी चौकी पुलिस युवक-युवती की तलाश में जुट गई है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खड़खड़ी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी चाउमीन खाने के लिए पास में ही एक दुकान पर गई थी. लेकिन वह शाम तक जब वापस नहीं आई तो तलाश शुरू की. सभी जगह तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया.

पढ़ें-बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटी को बनाया बंधक, लूटपाट के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास

बाद में मालूम हुआ कि रमाकांत निवासी पावनधाम बहला-फुसलाकर नाबालिग को भगाकर ले गया. पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जल्द किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details