उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में बुजुर्ग महिला की मौत, लुधियाना से शोक जताने आई बहन की जान भी सदमे में गई - बड़ी बहन की मौत के सदमे से बहन की मौत

रुड़की में बीमारी के चलते एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. महिला की मौत पर छोटी बहन भी लुधियाना से घर पहुंच गई. बड़ी बहन के शव को देखकर उसकी की भी मौत हो गई. दो महिलाओं की मौत (two women died in roorkee) के बाद से घर में मातम छाया हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 31, 2022, 11:55 AM IST

रुड़की: हरिद्वार की रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी इलाके में बीमारी के चलते महिला की मौत (Woman dies of illness in Sheikhpuri area) हो गई. वहीं, महिला की मौत के बाद शोक जताने आई छोटी बहन की भी मौत हो गई. इससे परिवार में मातम छा गया. घर में परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. लुधियान से भी उनके परिजन रुड़की पहुंच रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के शेखपुरी मोहल्ला निवासी (75 वर्षीय) मुर्सलीना बीमार चल रही थी. सोमवार सुबह महिला की बीमारी के चलते मौत हो गई. परिजनों ने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी. बहन की मौत की खबर सुनकर उसकी छोटी बहन गुलजारा लुधियाना से अपने बेटे के साथ रुड़की पहुंची. जैसे ही गुलजारा अपनी बहन के घर पहुंची तो वहां परिजनों को रोते देख उसकी भी तबीयत बिगड़ने लगी.
ये भी पढ़ेंः श्यामपुर पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, सामान भी बरामद

इसके बाद गुलजारा ने जैसे ही अपनी बहन का शव देखा तो वह बेहोश हो गई. आनन-फानन में परिजन गुलजारा को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने गुलजारा को मृत घोषित कर दिया. दोनों बहनों की मौत से दोनों परिवारों में मातम है. वहीं मां को लुधियाना से लेकर आए बेटे का भी रो रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोग अब उनके शव को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details