उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट - लक्सर हिंदी समाचार

दोनों भाइयों में मोबाइल पर बात करने को लेकर कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि छोटे धर्मेंद्र ने तैश में आकर बड़े भाई शेर सिंह की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी.

मामूली कहासुनी में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

By

Published : Sep 20, 2019, 7:59 PM IST

लक्सर: बड़े भाई का मोबाइल पर बात करना छोटे भाई को इतना नागवार गुजरा कि उसने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बड़े भाई की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि छोटा भाई नशे में धुत्त था. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामूली कहासुनी में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

मामला कोतवाली क्षेत्र के फतवा गांव का है. जहां शेर सिंह और धर्मेंद्र दोनों भाइयों में मोबाइल पर बात करने को लेकर कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि छोटे भाई धर्मेंद्र ने तैश में आकर बड़े भाई शेर सिंह की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी.

वहीं, इस मामले में एसएसआई अभिनव शर्मा का कहना है कि फतवा गांव से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के सिर में चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई है. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details