रुड़की: बीते दिन रामपुर गांव में मजार पर बैठे एक युवक को कुछ युवकों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गये. वहीं आनन-फानन में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुये डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
वहीं घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए प्रशासन घटना पर पैनी नजर बनाये हुए है. मामला दो समुदायों का होने से मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पीड़ित के परिजन घटना से काफी सहमे हुये हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.