उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में युवक को सरेआम मारी गोली, घटना के बाद गांव में तनाव - उत्तराखंड न्यूज

घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए प्रशासन घटना पर पैनी नजर बनाये हुए है. मामला दो समुदायों का होने से मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द  गिरफ्तारी की मांग की है.

युवक को मारी गोली.

By

Published : Feb 8, 2019, 2:21 PM IST

रुड़की: बीते दिन रामपुर गांव में मजार पर बैठे एक युवक को कुछ युवकों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गये. वहीं आनन-फानन में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुये डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

युवक को मारी गोली.


वहीं घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए प्रशासन घटना पर पैनी नजर बनाये हुए है. मामला दो समुदायों का होने से मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पीड़ित के परिजन घटना से काफी सहमे हुये हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम, मौसम विभाग का अलर्ट

घायल के भाई इंतजार ने बताया कि शाम के समय युवकों के दो गुटों में झगड़ा हुआ था. उस विवाद से उसके भाई का कोई मतलब नहीं था. वह मजार के पास बैठा हुआ था। उसी दौरान जिन युवकों में झगड़ा हुआ था, उसमें से एक गुट के तीन-चार युवक वहां आए. उन्हें लगा कि मारपीट करने वालों में उसका भाई भी था. इस गलतफहमी में उन्होंने उसके भाई को गोली मार दी. पुलिस का कहना है कि घटना की दो युवकों का लूडो खेलने वक्त विवाद हो गया था. साथ ही पुलिस का कहना है कि घटना की असल वजह यही सामने आ रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details