उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, एक युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रुड़की में दो पक्षों के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं, मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

young man was shot dead
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 24, 2022, 6:59 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, युवक की मौत की खबर सुनकर परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है.

जानकारी मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव निवासी कुणाल उर्फ बाबू (26 वर्ष) का भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी. सूचना पर पहुंचे परिजन युवक को घायल अवस्था में रुड़की के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में महिला तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद

बताया जा रहा है कि बीते 19 जून को कुणाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर करौंदी गांव निवासी रोहित राणा के साथ रुड़की नेहरू स्टेडियम में मारपीट की थी. जिसमें रोहित को गंभीर चोटें आई थी. मामले में घायल युवक की तहरीर पर गंगनहर पुलिस ने कुणाल समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद से कुणाल अपने साथियों के साथ फरार था.

सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि युवक और उसके परिजनों का गुरुवार को सुनहरा में भी कोई विवाद हुआ था. जिसमें गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है. आज भगवानपुर के प्रेमराजपुर में झगड़ा हुआ है, जिसमे युवक गोली लगने से घायल हो गया था और अस्पताल आने पर मौत हो गई. मामले में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details