उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee News: पैसों के लेनदेन को लेकर युवक ने गटका जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर - Man swallows poison in Roorkee

रुड़की में पैसों के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ गटक लिया. गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया. पूरा मामला पैसे के लेन-देन का बताया जा रहा है.

Etv Bharat
पैसों के लेनदेन को लेकर युवक ने गटका जहरीला पदार्थ

By

Published : Feb 12, 2023, 1:23 PM IST

रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों ने व्यक्ति को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. यहां से भी सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने व्यक्ति की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक अमरीश (35 वर्षीय) पुत्र राजेन्द्र सैनी निवासी मेहवड खुर्द थाना कलियर कंप्रेसर मशीन के चेंबर बनाने का कार्य करता है. करीब एक वर्ष पूर्व अमरीश ने शिवपुरम निवासी युद्धवीर नामक व्यक्ति को चेंबर मशीन दी थी. मशीन की कीमत 16 लाख रुपए बताई गई. जिसमें से युद्धवीर ने 7 लाख 50 हजार की रकम अमरीश को दे दी थी. बाकी की रकम बाद में देने का वादा किया, लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी युद्धवीर द्वारा रकम नहीं दी गई. जिसके बाद अमरीश और उनके पिता राजेंद्र युद्धवीर के पास पहुंचे. जहां पर पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.
पढे़ं-Anti Copying Law in Uttarakhand: नकल विरोधी कानून को लेकर गरमाई सियासत, उठ रहे कई सवाल

आरोप है कि युद्धवीर ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया. जिससे आहत होकर अमरीश ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. अमरीश की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में युद्धवीर उसे अपनी गाड़ी से लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचा. जहां से अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर मानते हुए रुड़की के सिविल अस्पताल में भेजा. जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
पढे़ं-Patwari Recruitment Exam: उत्तराखंड में आज पटवारी भर्ती परीक्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर

अमरीश के पिता ने कहा उनके बेटे ने आर्थिक तंगी के चलते पैसों के लिए युद्धवीर से कहा, लेकिन युद्धवीर पैसे नहीं दे रहा था. जब वे युद्धवीर के पास पहुंचे तो युद्धवीर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. जिस वजह से अमरीश ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. अमरीश के पिता ने युद्धवीर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details