रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों ने व्यक्ति को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. यहां से भी सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने व्यक्ति की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक अमरीश (35 वर्षीय) पुत्र राजेन्द्र सैनी निवासी मेहवड खुर्द थाना कलियर कंप्रेसर मशीन के चेंबर बनाने का कार्य करता है. करीब एक वर्ष पूर्व अमरीश ने शिवपुरम निवासी युद्धवीर नामक व्यक्ति को चेंबर मशीन दी थी. मशीन की कीमत 16 लाख रुपए बताई गई. जिसमें से युद्धवीर ने 7 लाख 50 हजार की रकम अमरीश को दे दी थी. बाकी की रकम बाद में देने का वादा किया, लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी युद्धवीर द्वारा रकम नहीं दी गई. जिसके बाद अमरीश और उनके पिता राजेंद्र युद्धवीर के पास पहुंचे. जहां पर पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.
पढे़ं-Anti Copying Law in Uttarakhand: नकल विरोधी कानून को लेकर गरमाई सियासत, उठ रहे कई सवाल