उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेपाल से लौटे युवक के गांव में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने की जांच - Landora Village News

लंढोरा में नेपाल से वापस लौटे एक युवक की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में युवक के पास पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे स्वस्थ पाया.

rurkee corona news
नेपाल से लौटे युवक की हुई स्वास्थ्य जांच.

By

Published : Apr 2, 2020, 3:09 PM IST

रुड़की: लंढोरा में नेपाल से वापस लौटे एक युवक की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में युवक के पास पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी स्क्रीनिग की. हालांकि, जांच के बाद युवक स्वस्थ पाया गया है. इसके बावजूद, चिकित्सकों ने उसे 14 दिन तक के लिए घर पर क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन की ओर से युवक की पल पल की खबर ली जा रही है.

बता दें कि, कृष्णा नामक युवक नेपाल में नौकरी करता है. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान युवक घर लौटा है. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में चिकित्सकों की टीम युवक को देखने के लिए घर पहुंच गई. जहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य की जांच के बाद स्वस्थ पाया.

वहीं चिकित्सकों ने उसे 14 दिनों तक किसी से संपर्क में न रहने और घर के एक ही कमरे में रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, चिकित्सक युवक के स्वास्थ्य की पल-पल की खबर ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details