लक्सर:खानपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि युवक ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. वहीं, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पीड़ित महिला का पति और परिवार के सदस्य घर से बाहर गए थे. वह घर में अकेली थी. इस बीच रात के समय मौका पाकर गांव का एक युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती की और किसी को इस बाबत बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया.