लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर में शादी से पहले नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है. पीड़ित किशोरी के पिता ने इस मामले में पुलिस को एक तहरीर दी है.
पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया है कि, उन्होंने यूपी के सहारनपुर जिले के शेखपुरा गांव में अपनी बेटी की रिश्ता तय किया था. रिश्ता तय होने पर ये शर्त रखी गई थी कि शादी लड़की के बालिग होने पर होगी. लड़की के बालिग होने में अभी दो महीने का समय शेष है. लड़का भी इस बात पर राजी था.
रिश्ता तय होने के बाद लड़के वालों का लड़की के घर आना-जाना शुरू हो गया. लड़की के परिवार का आरोप है कि उनकी गैरहाजिरी में लड़का उनके घर आया और उसने किशोरी के साथ चार बार शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान आरोपी ने किशोरी की कुछ अश्लील वीडियो और फोटो भी ले ली. केवल इतना ही नहीं, इसके बाद आरोपी ने किशोरी को ब्लैकमेल करते हुए वीडियो कॉलिंग पर भी ऐसी हरकतें उसके साथ की.
ये भी पढ़ें:जसपुरः दो फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 2014 से कर रहे थे नौकरी, SIT जांच में खुलासा
तहरीर में बताया गया कि बीती 27 जनवरी को परिवार के लोग शादी समारोह में बाहर गए हुए थे, उनकी अनुपस्थिति में आरोपी उनके घर पर आया और किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. उसने धमकी दी कि अगर उसने किसी को ये सब बताया तो वो उसके वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा. आरोपी ने लड़की के मोबाइल पर भी उसके कुछ वीडियो और फोटो भेजे. ये सब देखने के बाद लड़की घबरा गई और गुमसुम रहने लगी.
परिजनों के पूछने पर किशोरी ने आपबीती बताई. जब लड़की के घरवालों ने आरोपी से इस बाबत बात की तो उसने गाली गलौज करते हुए रिश्ता तोड़ दिया और मुंह खोलने पर वो सारे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी. इसके बाद परिजन किशोरी के साथ लक्सर कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित मंगेतर खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को सहारनपुर भेजा गया है.