उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में सेना के अधिकारियों ने मुन्ना भाई को पकड़ा, भाई की जगह दे रहा था एग्जाम - सेना के अधिकारियों ने मुन्ना भाई को पकड़ा

भाई की जगह परीक्षा देने आए हरियाणा के युवक को रुड़की बीईजी में सेना के अधिकारियों ने पकड़ा है. सेना के अधिकारियों ने युवक को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली को सुपुर्द कर दिया है. मामला रुड़की बीईजी में ट्रेडमैन भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजन के दौरान का है.

Roorkee BEG
रुड़की बीईजी

By

Published : Jul 3, 2022, 4:03 PM IST

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की बीईजी में किसी और परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे एक मुन्ना भाई को सेना के अधिकारियों ने पकड़ा है. युवक से पूछताछ में गड़बड़ी मिलने पर उसे सिविल लाइन कोतवाली लाया गया. जहां उक्त आरोपी के खिलाफ सेना के अधिकारियों की ओर से तहरीर दी गई.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की बीईजी में अपने भाई की जगह परीक्षा देने आए युवक को सेना के अधिकारियों ने पकड़ लिया. सेना ने युवक को कोतवाली पुलिस के हवाले किया और मामले में तहरीर दी.
ये भी पढ़ेंः कलयुगी बेटे ने घर में लगाई आग, मां पर किया कुल्हाड़ी से हमला, गिरफ्तार

बता दें कि दरअसल बीईजी में रविवार को ट्रेडमैन भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न प्रदेशों के परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. वहीं, परीक्षा शुरू होने के दौरान सेना के अधिकारियों को युवक की गतिविधियों पर शक हुआ तो उन्होंने उसका आईकार्ड चेक किया. आईकार्ड से चेहरा और अन्य चीजें मिलान नहीं हुआ. इसके बाद सेना के अधिकारियों ने युवक से पूछताछ की. युवक ने अपना नाम बिट्टू निवासी ग्राम थूआ तहसील उचाना जिला जींद हरियाणा बताया है. वह अपने भाई तरसेम के स्थान पर परीक्षा देने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details